खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी की विधायक श्रीमती उषा मौर्या ने शानदार जीत हासिल करने पर कई गांव में पहुंचकर लोगों का आभार प्रकट किया ।और देवी देवताओं के दरबार में माथा टेक कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
खागा तहसील क्षेत्र के हुसैनगंज विधानसभा सीट की नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी की विधायक श्रीमती उषा मौर्या ने भारी बहुमत से जीत को लेकर दिनांक 4 अप्रैल 2022 को रोशनपुर टेकारी गांव में भुइयां बाबा व कुम्भीपुर गांव के ढोलहा बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां के पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। और वहां पर चल रहे भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।वही ग्रामवासियों ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या के पति पूर्व मंत्री स्वर्गीय मन्नालाल मौत विकास पुरुष के नाम से जाने जाते थे। और उनकी धर्मपत्नी उन्होंने 10 मार्च को उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता को पराजीत कर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार सपा को जीत का तोहफा दिया हैं। और कुछ ही दिन पूर्व शपथ ग्रहण करने के बाद वे अब क्षेत्र में जा जाकर मतदाताओं का आभार प्रकट कर रही है।वही गांवों में लोगों को आभार प्रकट करते हुए सपा नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या ने कहा कि आप लोगों ने भाजपा के कद्दावर नेता को पराजित कर सपा के हाथों को मजबूत किया है। और उन्होंने कहा कि इसके लिए हम आप सभी को धन्यवाद देते हैं और हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
इस मौके पर सपा विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या, युवा सपा नेता विकल्प मौर्य ,वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार मौर्य ,मनोज मौर्य ,बबलू मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here