थाना क्षेत्र में आये दिन कहीं न कहीं चोरियां होती रहती लेकिन अभी तक पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है इस लिए चोरों के हौसले बुलंद हैं तभी तो दिन दहाड़े चोर घटना को अन्जाम दे रहे हैं प्राप्त जानकारी के कस्बा निवासी हुसैन वारिस ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अवगत कराया है कि मैं सुबह 11 बजे हकीमपुर खंतवा जा रहा था जाते वक्त रास्ते में बरगद के पेड़ के पास दो बाइक से 3 लोग आये और गाली गलौज करते हुए मेरी साइकल व एक जोड़ी कबूतर तथा पच्चीस सौ रुपया मुझसे छीन कर मारपीट कर मुझे खेत में ढकेल दिया और भाग गए दोनो बाइक सवार अपना मुंह बांधे हुए थे जिससे पहचान नही हो पाई है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मैं किसी कार्य से बाहर आया हूं तहरीर मिलती है तो दिखवाता हूं