बलवान सिंह

बाराबंकी।
मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से एलपीजी डिलीवरी वाहनों पर जागरूकता संदेश का स्टीकर चिपकाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर उपभोक्ताओं को जागरूकता संदेश के स्टीकर लगे घरेलू गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति हेतु भेजा गया। इस मतदाता जागरूकता यात्रा में शहर में स्थित गैस एजेन्सियों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र की गैस एजेन्सियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर गृहणियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अब घरेलू गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता संदेश के स्टीकर लगा कर घरों में आपूर्ति दी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि जनपद में तीनों गैस कम्पनियों की 60 एजेन्सियां है। जिनमें 4,90,489 नियमित उपभोक्ता एवं 3,34,399 उज्जवला के उपभोक्ता पंजीकृत है। प्रतिदिन लगभग 12048 औसत घरेलू सिलेण्डरों की रिफिलिंग करायी जाती है।

ज़िला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों पर जागरूकता संदेश के स्टीकर लग कर गृहणियो को मतदान की जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अ०सुदन, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, एल०पी०जी० एसोसिएशन विवेक बाजपेई प्रोपराइटर मे० गैस एजेन्सी, इमरान मंजूर, अनुभव कुमार, श्रीमती गरिमा वर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here