सिरौली गौसपुर जी आई सी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्य क्रम, बाराबंकी के तत्वाधान में तथा प्रधानाचार्य ई एल सी अध्यक्ष आशीष राय जी आई सी सिरौली गौसपुर के कुशल निर्देशन में मंगलवार को मतदान का महत्व शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया! इस प्रतियोगिता में बच्चों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया प्रवक्ता ललित अवस्थी ने हेल्प लाइन 1950 वाली मधुमक्खी से जिज्ञासा शांत करने की बात बताई, अँग्रेजी प्रवक्ता आशीष ने पी डब्लू डी और वोटर हेल्प एप के बारे में बताया, श्री राहुल मौर्य जी ने 20 मई को मतदान की सभी बच्चों से अपील की!