फतेहपुर आचार्य राम नारायण के द्वारा संचालित संस्कारशाला गढ़ीवा के लगभग 1 सैकड़ा से अधिक निर्धन परिवार के बच्चों के बीच ओम सिंह पुत्र डॉ देवेंद्र कुमार सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर समिति के संस्थापक कुमार शेखर की मौजूदगी में जन्म दिवस मनाया गया।पढ़ाई के सिलसिले से ओम सिंह शहर में ना होने के कारण यह कार्य शेखर को उनके पिताजी के द्वारा सौंपा गया। जिसे जिम्मेदारी के साथ कुमार शेखर ने संस्कारशाला के बच्चों के बीच पहुंचकर।सर्वप्रथम उन बच्चों का हाल जाना पाठन कार्य संपन्न होने के पश्चात उपस्थित सभी बच्चों को बिस्कुट,कुरकुरे,चॉकलेट का वितरण कर हैप्पी बर्थडे टू ओम सिंह बच्चों ने बोलकर बधाई दी।ओम सिंह के माता जी मोहिनी सिंह पिता डॉ देवेन्द्र सिंह समिति से पिछले कई वर्षों से जुड़े हैं।और लगातार अपना एवं बच्चों का जन्मदिवस व किसी विशेष अवसरों पर इसी अंदाज में समाज हित कार्यों में व समिति के द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्यों में सहभागिता करते रहते हैं।

इस अवसर पर सहयोगी रहे आचार्य राम नारायण,रानू केसरवानी,हिमांशु कुमार आदि।

सामिति की तरफ से जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाये ओम सिंह आप खुश रहे, स्वास्थ रहे,खूब तरक्की करे माता पिता का नाम रोशन करें और ऐसे ही सेवा भाव से कार्य करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here