खागा नगर पंचायत के नयेपुरवा स्थित खाली पड़ी जमीन पर आज 20 जुलाई को बृक्षारोपड़ महाअभियान के तहत श्रीमती गीता सिंह व उपजिलाधिकारी खागा एवम तहसीलदार खागा ब्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवचन्द शुक्ला ने पौधरोपण किया। नगर पंचायत द्वारा कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर नगर पंचायत के समस्त सभासदों व नगर पंचायत के समस्त स्टाफ सहित फलदार पौध अमरूद, आमला, पाखर, सीसम, इमली आदि सहित हजारों पौध लगाये गये। इस मौके पर सभासद सेंगर,जसवंत यादव, रामप्रकाश सिंह, नीरज कुमार, शिवकुमार, सभासद प्रतिनिधि शनि सिंह सेंगर,नन्दन मौर्य,शैलेन्द्र कुमार, लिपिक सन्दीप कुमार,ज्ञान नारायण सहित समस्त स्टाफ के लोग रहे मौजूद।