रामनगर बाराबंकी। रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ब्लॉक प्रभारी सतीश चन्द्र की अगुवाई में फतेहपुर रामनगर मार्ग पर उजरवारा में स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर भव्य भंडारे का अयोजन किया गया। अल्लापुर रानीमऊ में संबारी गौतम द्वारा बाबा साहब की जयंती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह व विशिष्ठ अतिथि प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल ने महत्मा बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। बाबा साहब की जयंती पर मौजूद लोगों को संबोधित करते महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने ताउम्र गरीब,दलित,दबे कुचलों और आदिवासियों के लिए संघर्ष किया । आज सिर्फ और सिर्फ बाबा साहब के व्यक्तित्व पर सियासत हो रही है जबकि बाबा साहब के सिद्धान्त पूज्यनीय है हम सभी को इनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम में सौरभ सिंह,रैकवार,महासभा सचिव बाराबंकी सचिव मोहम्मद कय्यूम,मोहम्मद साबिर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सतीश चन्द्र ब्लॉक प्रभारी फतेहपुर,रामसिंह गौतम ब्लॉक सचिव फतेहपुर, सोनू गौतम, कंधई लाल गौतम, विनय कुमार,रिंकी रावत,सुनीता गौतम, सरिता गौतम,कमला गौतम,राम तीर्थ गौतम, अनिरुद्ध गौतम,
संबारी बीडीसी,प्यारेलाल,ईश्वरदीन,तिकराम, पलटू,विजय कुमार,रवि कुमार,कामता,अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।