फेसबुक और सोशल मीडिया पर फर्जी आई डी चलाने वालों के खिलाफ साइबर सेल की नजर,

फतेहपुर जिले में होशियार हो जाए फर्जी फेसबुक और आईडी बनाकर लोगों को धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ साइबर सेल और पुलिस सक्रिय हुई । ऐसे ही एक मामले में सोशल मीडिया पर दूसरे के नाम से फर्जी आई चलाने व धमकाने पर छह लोगों के खिलाफ थरियांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता पंचायत विभाग में डाटा इंट्री आपरेटर पद पर वर्तमान में कार्यरत है। हर पल पीडिता सदमे रहने के कारण खाना बंद कर दिया था। मामले की शिकायत पीडिता ने साइबर सेल विभाग को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर कडी कार्रवाई की मांग किया था।

थारियावं थाना क्षेत्र के एकारी गांव में रहने वाली स्वाती साहू उर्फ कंचन साहू ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत है। कंचन साहू व भाई राहुल साहू के नाम से लक्ष्मी देवी फेसबुक व इंस्टाग्राम पर आई डी चलाती है। जिस पर स्वाती ने मना किया। मना करने पर लक्ष्मी , उसके भाई पदम ने गाली गजौल किया। शिकायत करने पर लक्ष्मी ने कई सोशल मीडिया पेज पर अभद्र टिप्पणी किया। स्वाती व उसके भाई राहुल की फोटो लगाकर गंदे गंदे कमेंट किया। घर पर लोगों की शिकायतें आने लगी। स्वाती ने बताया कि अभद्र टिप्पणी करने के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लक्ष्मी मुझे बदनाम करने के लिए यह सब करती है। इससे मेरी छवि धूमिल हो रही है, और मानसिक रूप से बहुत परेशान है। स्वाती ने इसकी शिकायत साईबर सेल में किया। थरियांव पुलिस ने लक्ष्मी, पिता कमलेश चंद्र, भाई पद्म साहू, बहन व उसके बहनोई पर मुकदमा दर्ज किया है। एस ओ प्रवीन सिंह ने बताया कि स्वाती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here