कौशाम्बी। भारतीय संविधान के निर्माता, ज्ञान के प्रतीक, महान समाज सुधारक, देश के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती चायल तहसील के ग्राम पंचायत रैया देह माफी में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया और पूरे गांव में भव्य शोभा यात्रा निकालकर लोगो को बाबा साहेब के देश के प्रति योगदान के बारे में जागरूक किया गया। शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और डीजे की धुन पर जामकर थिरके, यह शोभा यात्रा पूरे गांव में घुमाई और साथ ही जय भीम के नारों से पुरा रैया देह माफी गांव गूंज उठा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग, महिलाएं नौजवान और बच्चे शामिल हुए और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई है।
पत्रकार राज गौतम संविधान रक्षक अखबार मंडल ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी