खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र मे बडी ही धूमधाम से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई तथा इस अवसर पर कनपुरवा गांव से सुनील कोरी की अध्यक्षता में डीजे के साथ बाइक रैली निकाली गई है व बाइक रैली खखरेरु रक्षपालपुर होते हुए जयराम पुर गुरगौला में समाप्त हुई बोद्ध धर्म के अनुयायियों ने बाबा साहेब डा भीमराव को याद कर उनके द्वारा लिखे गए संविधान पर भी चर्चा किया कि आज जो हमें वोट करने का अधिकार प्राप्त हुआ है यह बाबा साहेब की ही देन है जिससे हम अपनी मन पसन्द सरकार चुनते हैं इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही व इस अवसर पर सुनील कोरी अरविंद जुबैर ख़ान सुनील चौधरी अरविन्द चन्द्र भान सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।