दीपक कुमार मिश्रा
कहते हैं पुरस्कार मनोबल को बढ़ाता है। और पुरस्कृत व्यक्ति पूरे मनोबल के साथ कार्य को संपादित करता है। कुछ ऐसी सोच के साथ रामससनेही घाट तहसील के कोटवा सड़क के पास स्थित ईश्वरीगंज के रामदीन कलावती शिक्षण संस्थान में आज बच्चों को पुरस्कार दिया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगभग 475 छात्र-छात्राओं को टिफिन बॉक्स और पानी पीने के लिए थरमस की बोतल का वितरण किया गया। टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल पाकर नन्हे मुन्हो के चेहरे खिलखिला उठे। सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ पुरस्कृत करना विद्यालय प्रबंधन की एक अनूठी पहल थी ।इस मौके पर नर्सरी से लेकर के कक्षा आठ तक के बच्चों को पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि जो भी बच्चों के अभिभावक फीस जमा करते हैं। उसी के द्वारा इन बच्चों को भोजन लाने के लिए टिफिन बॉक्स और पीने के लिए थरमस बोतल की व्यवस्था की गई है। और सभी बच्चों को एक समान रूप से पुरस्कृत किया गया। है । पुरस्कृत करने का उद्देश्य यह है कि बच्चे प्रेम से विद्यालय आए और मन लगाकर पढ़ाई करें कहीं ना कहीं पुरस्कार जो होता है। वह उत्साह को बढ़ाता है। और मनोबल को बढ़ाता है ।इससे बच्चे मन लगाकर पढ़ें और विद्यालय परिवार और अपने अभिभावकों का नाम समाज में रोशन करें।