खखरेरू/ फतेहपुर विकासखंड विजयीपुर के अंतर्गत जरौली पम्प कैनाल नहर स्थान रक्षपालपुर मे 1 वर्ष पूर्व रक्षपालपुर ग्राम के पूरब दिशा में नहर विभाग द्वारा पुल का निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल के दोनों ओर आवागमन हेतु मिट्टी की पुराई का कार्य नहीं कराया गया जिससे ग्रामीणों को मजबूरी बस रिस्क लेकर पुल से निकलने का कार्य करना पड़ता है. कई बार जनप्रतिनिधियों से आवागमन के विषय में मिट्टी डलवाने की मांग किया गया परंतु आज तक जनप्रतिनिधियों द्वारा व नहर विभाग द्वारा मिट्टी की पुराई का कार्य नहीं करवाया गया. इसके पूर्व चांदपुर औढेरा में एक व्यक्ति की नहर पुल क्रास करते समय नहर में डूबकर मौत भी हो चुकी है परंतु नहर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने आज तक इस जटिल समस्या पर ध्यान नहीं दिया. नहर विभाग के जे ई से वार्ता करने पर बताया की पुल का निर्माण नहर विभाग से किया गया जो कि पूर्व में जेई द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है परंतु इस विषय में विभाग से बात करके अवगत कराया जाएगा अब देखना है जनता के आवागमन की परेशानी पर नहर विभाग ध्यान देता है या चुप्पी साध कर मौन रह जाता है.