👉 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन एवं पत्रकार समाज कल्याण समिति ने जताया रोष

👉 24 घंटे के भीतर थानाध्यक्ष के खिलाफ न हुई कार्रवाई तो 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री की चौखट पर गूँजेगा पत्रकार सुरक्षा का मुद्दा

👉 लरवनऊ/फतेहपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के फतेहपुर जिला अध्यक्ष रवि कश्यप द्वारा खनन माफिया के साथ एक महिला प्रभारी निरीक्षक की सौहार्द पूर्ण वातावरण में हो रही वार्ता का बिना नाम व तैनाती स्थल का उल्लेख लिए समाचार प्रकाशित करने पर जनपद के थाना ओंग की प्रभारी निरीक्षक द्वारा फोन पर अपने पति से रवि कश्यप को फड़वा डालने की धमकी देने की घटना को यूनियन ने गम्भीरता से संज्ञान लिया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा० राजेश त्रिवेदी व महामंत्री रमेशशंकर पाण्डेय ने कहा कि बिना नाम व क्षेत्र के नाम से प्रकाशित समाचार को स्वयं से किस आधार पर जोड़कर हमारे पत्रकार साथी को जान से मरवाने की धमकी दे रहीं है, यह तो चोर की दाढ़ी में तिनके वाली कहावत चरितार्थ कर रही हैं। उन्होंने धमकी देने वाली एस एच ओ की निन्दा करते हुए प्रशासन से तत्काल कड़ी कार्यवाही की माँग की है। बैठक में उपस्थित सभी यूनियन पदाधिकारियों ने एस एच ओ के कृत्य की भतर्सना करते हुए संघर्ष का आवाहन किया। झ्स अवसर पर डा० राजेश त्रिवेदी रमेशशंकर पाण्डेय, राकेश कश्यप, भूपेन्द्रमणि त्रिपाठी, शशीकान्त पाण्डेय, देवेश नायक, सरदार रविन्द्रसिंह, चन्द्रदेव अवस्थी, लक्ष्मीकान्त पाठक के अतिरिक्त
👉 मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी भी उपस्थित रहे। उन्हाने भी इस घटना की घोर निन्दा कर संघर्ष पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
👉 उधर पत्रकार समाज कल्याण समिति के फतेहपुर जिलाध्यक्ष विकास त्रिवेदी राहुल ने औग थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकार रवि कश्यप को धमकी दिए जाने का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के भीतर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं होती तो यह पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री के चौखट तक पहुंचेगा और 14 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित हो रहे ब्राह्मण महाकुंभ के दौरान पत्रकार सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद समेत अन्य अतिथियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here