–प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दास्त से बाहर, पाकिस्तान मांगे माफी: आशीष मिश्रा
फतेहपुर! आज भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो का पुतला दहन किया। आपको बताते चलें कि गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने सारी हदें पार कर दीं। भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.’। जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि दुनिया का इकलौता ऐसा प्रधानमंत्री जिनका लोहा समूची दुनिया मानती हो उनके लिए पाकिस्तान जैसा भीखमंगा देश यदि टिप्पणी करेगा तो यह बर्दाश्त से बाहर होगा। आपको बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे भुट्टो ने एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए भुट्टो ने कहा कि दोनों भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं। जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मधुराज विश्वकर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व गुरु बनने की कगार पर खड़ा है ऐसे समय अदने से देश के मंत्री की ऐसी प्रतिक्रिया बर्दाश्त नहीं की जाएगी । कहां थी ऐसी अभद्र टिप्पणी पर पाकिस्तान को समूची दुनिया के मंच से माफी मांगना चाहिए। पुतला दहन के साथ-साथ चेतावनी देते हुए भाजपाइयों ने कहा कि पुतला दहन केवल औपचारिकता है यदि पाकिस्तान अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आया तो वह दिन दूर नहीं जब वह दुनिया के मानचित्र से गायब नजर आएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, उदय सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मधुराज विश्वकर्मा, जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सावन गुप्ता, जिला मंत्री राजवर्धन सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम ओमर, नगर अध्यक्ष किशन शुक्ला, अमित परिहार, योगाशु श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, मनोज मिश्रा, सचिन विश्वकर्मा, राहुल वर्मा, रोहित अवस्थी, रोहित शर्मा, डा शिव प्रसाद त्रिपाठी, पुष्पा पासवान, कुलदीप भदौरिया, मंजू शुक्ला, स्वरूप राज सिंह आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here