हैदरगढ़-बाराबंकी।
खेत से घर लौट रहे 18 वर्षीय युवक की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से कट कर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपने इकलौते पुत्र की दुर्घटना में मौत की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत गुलालपुर गांव निवासी शिवपूजन (18) पुत्र सुरेश यादव दिमागी रूप से कुछ अस्वस्थ था। शुक्रवार की देर शाम शिवपूजन रेलवे लाइन के पार स्थित खेत से पैदल वापस घर आ रहा था।रेलवे लाइन पार करते समय अचानक लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार शटल ट्रेन की चपेट में आ गया।
दुर्घटना में युवक के कई टुकड़े हो गए। थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपने इकलौते पुत्र की दुर्घटना में मौत की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।