संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता रामनगर आफताब आलम
मसौली बाराबंकी।
एक सप्ताह से लापता चल रहे 50 वर्षीय अधेड़ का शव गांव मे ही स्थित एक तालाब से बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृतक लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसौली गांव मे एक आरा मशीन पर काम करता था। परिजनों की सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली निवासी 55 वर्षीय विक्रम यादव पुत्र विशेषर गांव मे ही स्थित असलम राइन की आरा मशीन पर काम करता था। बीते एक सप्ताह पूर्व विक्रम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था। मंगलवार की दोपहर गांव के कुछ लड़के आबादी के अंदर ही स्थित तालाब की ओर गये तो उन्हें किसी आदमी का सिर तालाब मे दिखायी दिया। तालाब में शव मिलने की सूचना फैलते ही मौक़े पर भीड़ लग गयी।
सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर शिनाख्त करायी तो शव की पहचान विक्रम यादव के रूप हुई। मृतक के पुत्र सुनील यादव ने बताया कि पापा मंगलवार की शाम से लापता थे। जिनकी खोज नातेदारो और रिश्तेदारों में की जा रही थी। जानकारी मिली है कि मृतक शराब का आदी था जो घर से बिना बताये निकल जाता था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।