फतेहपुर जनपद के थाना मलवा क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर गांव की रहने वाली अंकिता देवी पुत्री नारायण सिंह ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए बताया कि मु०अ०स० 209/23 थाना में मलवा में दर्ज है। जिसमें पीड़िता के बयान दर्ज होना हैं। जिसमें 163 और 164 न्यायालय फतेहपुर में पीड़िता के अनुसार वह थाना मलवा में नहीं जाना चाहती है।पीड़िता ने कहा कि उसके बयान पुलिस अधीक्षक के द्वारा ही लिए जाए और पुलिस अधीक्षक की सुरक्षा में न्यायालय फतेहपुर में होना चाहिए पीड़िता ने कहा कि उसके सहयोगियों के द्वारा उसे व उसके पति सुशील के साथ साथ अन्य लोगों की भी जान माल का खतरा है। वहीं पीड़िता ने इसके पूर्व भी एक पत्र के माध्यम पुलिस अधीक्षक को इस बात से अवगत करवा चुकी है।जिस पर न्यायालय प्रयागराज से कागज आने में लेट हो जाने के कारण में बताए हुए दिनांक में उपस्थित नहीं हो सकी है जिससे न्यायालय प्रयागराज से कागज आ गए हैं जो की तहरीर के साथ में संलग्न किए गए हैं,पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उसे विश्वास है कि उसकी सुरक्षा पूरी तरह से की जाएगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here