रिपोर्ट बलवान सिंह
जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में करीब चार बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। ये सड़क हादसा बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर में हुआ है। बताया जा रहा है की स्कूल बस में सवार बच्चे विकासखंड सूरतगंज के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के थे जो लखनऊ शैक्षिक भ्रमण पर गये थे। ये हादसा लखनऊ से वापिस आते समय हुआ है।
बताया जा रहा है की बस की रफ़्तार बेहद तेज थी जिसपर ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर पाया और बस पलट गई। हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।