फतेहपुर। जिले के ललौली थानां क्षेत्र के बहुवा कस्बे के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक चालक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसमें बाइक पर सवार एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल को सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के पांडेय तालाब गाँव निवासी स्व. रज्जन का 18 वर्षीय मोहित कुमार और गाँव निवासी बुध लाल का 24 वर्षीय पुत्र अरुण दोनों बाइक से गाँव गाँव फेरी कर चादर बेचने का काम करते थे। बीती देर शाम फेरी कर वापस घर जा रहे थे। तभी बहुवा कस्बे के समीप अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसमे मोहित की मौके पर मौत हो गई और उसका साथी अरुण घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here