फतेहपुर उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति फतेहपुर द्वारा ग्राम पंचायत बिलंदा में एरी रेशम जागरूकता एवं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र कुमार निगम सहायक रेशम विकास अधिकारी फतेहपुर रहे व एरी रेशम कीट पालन वर्मी कंपोस्ट समान खेती रेशम कीट पालनऔर कैसे आय में बढ़ोतरी की जा सकती है किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई व जागरुक किया गया इस कार्यक्रम में उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया इस इस अवसर पर बीना देवी शबाना सुनीला राधा आदि रहे