रिपोर्ट – मनीष मेहता
जोधपुर। जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उचियारड़ा की नामांकन रैली निकाली गई जिसमें जोरदार भीड़ उमड़ी। नामांकन के बाद राजकीय उम्मेद स्टेडियम में सभा हुई जिसे पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया।
कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा की नामांकन रैली आज ओल्ड कैंपस से रवाना हुई। इस रैली में उचियारड़ा के साथ पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस के उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। रैली के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में पहुंचने पर वह सभा में बदल गई। सभा को पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया।