अहमदपुर , बाराबंकी। मंगलवार अयोध्या – लखनऊ राजमार्ग पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा के समीप उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बस नंबर UP 45 t 6057 में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई।
अयोध्या की ओर से लखनऊ की तरफ जा रही बस में अचानक टोल प्लाजा अहमदपुर के पास आग लग गई। छोटी सी चिंगारी ने धीरे धीरे बड़ा स्वरूप ले लिया जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सभी यात्री एवम् चालक, परिचालक तुरंत बस से नीचे उतर गए। फिलहाल इस घटना से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। कुछ यात्रियों के समान जलने की बात बताई जा रही है , एकाएक पूरी बस जलकर खाक हो गई।