फतेहपुर मुख्यमंत्री डैस बोर्ड जिला अनुश्रवण(विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत विभाग, आर0ई0एस0,जलजीवन मिशन ग्रामीण, पशुपालन विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0,जिला विद्यालय निरीक्षक, आदि विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कम प्रगति पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी प्रगति को बढ़ाकर शत प्रतिशत प्रगति प्राप्त करे। जिन विभागों का डाटा त्रुटिपूर्ण है अपने निदेशालय में समन्वय बनाकर
त्रुटि को ठीक कराये। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये कि आर0ई0एस0 के साथ अलग से बैठक कराये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देश दिये कि अपने सड़को की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशाषी अभियंता जलनिगम, सहित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here