बाराबंकी।
नगर की सुप्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा टिबडेवाल ने जटिल ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से 3 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर बाहर निकाल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अत्यंत जटिल और सफल ऑपरेशन के लिए महिला के परिजनों समेत जनपद बाराबंकी के चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी है।

डॉ अनुपमा टिबडेवाल ने बताया कि दिनांक 29 मार्च 2024 को जनपद बहराइच के जरवल रोड निवासी 33 वर्षीया महिला पेट में असहनीय दर्द तथा पेट फूला हुआ होने के चलते हॉस्पिटल आयी थी। मरीज के अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके गर्भाशय में 15×15 सेमी आकार के एक बडे से ट्यूमर के साथ ही कई अन्य ट्यूमर भी पनप रहे थे। परिजनों से बात करने पर पता लगा कि जनपद बहराइच के लगभग सारे चिकित्सालयों से महिला को वापस कर दिया गया था तथा बाराबंकी के भी बहुत सारे चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया था।

डॉ टिबडेवाल ने बताया कि महिला का वजन 110 किलोग्राम से अधिक होने तथा महिला को थायराइड एवं उच्च रक्तचाप की बीमारी होने के कारण यह ऑपरेशन और भी अधिक जटिल हो गया था। इस अत्यन्त जटिल ऑपरेशन में अत्यधिक रक्तस्राव की संभावना के चलते पहले ट्यूमर को बच्चेदानी से अलग किया गया (मायोमेक्टॉमी)। इसके बाद महिला के गर्भाशय को काट कर निकाल दिया गया। अब यह महिला पूर्णतया स्वस्थ है तथा निरन्तर चिकित्सीय निगरानी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here