खखरेरू फतेहपुर विकासखंड विजयीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा शिवपुरी में सफाई कर्मी न होने के कारण जगह जगह नालियों का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है जिससे ग्रामीणों को मजबूरन गन्दे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है वही नमाजियों को इस गंदे पानी से होकर मस्जिद जाना पड़ता है ग्राम सभा में लगभग 12 /13हजार की आबादी में एक दशक से सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं किया गया जिससे गांव में बज बचा रही नालियां से मच्छर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया परंतु आज तक सफाई कर्मी नियुक्त नहीं किया गया ग्रामीण गोरेलाल मोहन गुरु पासवान रामलाल हंसराज सलीम सलमान गंगाचरण शंकर आदि लोगों ने प्रशासन से नालियां को साफ करने की मांग की जिससे ग्राम में डेन्गू मलेरिया बुखार आदि बीमारियों से निजात मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here