बाराबंकी।होली पर्व आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है।विशेष तौर पर हिन्दू धर्म में यह पर्व होली के बाद आठ दिन तक मनाया जाता है।उसी परम्परा के अनुसार आज जनमानस समाज सेवा संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसके लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
उक्त विचार संस्था के संरक्षक एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने रविवार को पल्हरी ओवरब्रिज निकट यादव होटल में आयोजित होली मिलन एवं सदस्यता समारोह के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर तेज बहादुर शर्मा को तहसील अध्यक्ष रामनगर बनाया ,रवि प्रकाश को रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया ,मनीष कुमार को सूरतगंज ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया ओमकार भारती को ब्लांक सचिव मसौली बनाया गया।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानपत्र भेंटकर फूल मालाओं से सम्मानित भी किया गया।वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित यादव ने सभी अतिथियों को होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सतीश यादव ,जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव,जिला महासचिव विनोद यादव,गुड्डू प्रधान सहेलियां,बलवंत सिंह पत्रकार ,भास्कर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय समाज सेवा संघ,विशाल गुप्ता पत्रकार,मो0 रहमान पत्रकार,कमलेश यादव पत्रकार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।