फतेहपुर। राधा नगर थाने की पुलिस चौकी के सामने चौराहे पर मोपेड सवार दम्पति को गिट्टी लदे डम्पर ने कुचल दिया। जिससे पति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में पत्नी की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह महमदपुर गांव निवासी 85 वर्षीय अश्वनी कुमार अवस्थी अपनी 80 वर्षीय पत्नी मनोरमा अवस्थी को मोपेड मोटर साइकिल पर सवार कर सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगानगर एक मिट्टी में सामिल होने से आ रहे थे। जब उनकी मोपेड राधा नगर पुलिस चौकी के चौराहे पर पहुंची। तभी गिट्टी लदे डम्पर ने उनको कुचल दिया जिससे अश्वनी कुमार अवस्थी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में मनोरमा देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में मनोरमा देवी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों ने बताया मृतक दम्पति का पुत्र संदीप अवस्थी जौनपुर जनपद में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में बैंक मैनेजर है। अचानक माता पिता के साथ हुए हादशे की खबर उसको दी गई तो वह भी रोता बिलखता भागा चला आया।