• फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस
    बरामद कार व गांजे के साथ पकड़ा गया तस्कर।
    फतेहपुर। थरियांव पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से जहां दस किलो गांजा बरामद किया वहीं मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं एक अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाने के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा अपनी-अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी कार नं. यूपी-70सीजेड/5493 को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें दस किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम को देखकर मौके से एक अभियुक्त भाग निकला जबकि पुलिस ने अखिलेश उर्फ बल्लू उर्फ अक्के पुत्र रामशरन लोधी निवासी लतीफपुर थाना थरियांव को गिरफ्तार कर लिया। भागे अभियुक्त कमलेश यादव उर्फ सेठ निवासी सबीसपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थरियांव थाने के हेड कांस्टेबल माताफल मिश्रा, कप्तान सिंह, कांस्टेबल नागेंद्र कुमार के अलावा स्वाट टीम के कांस्टेबल विपिन मिश्रा, पंकज सिंह, अतुल त्रिपाठी, अजय, इंद्रजीत व फूलचंद्र शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here