टिकैतनगर,(बाराबंकी) आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर मे चंडीगढ़ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट मे चलाए जा रहे ऑफर के तहत हर एक एडमिशन लेने पर सभी बच्चों को फ्री में कंप्यूटर सेट दिया गया इंस्टिट्यूट के संस्थापक रंजीत शर्मा ने बताया कि कोई भी छात्र-छात्रा अगर हमारे सेंटर पर एडमिशन लेता है तो कंप्यूटर सेंटर में सिखाई के साथ-साथ हर बच्चों को फ्री में कंप्यूटर दिया जाता है ताकि बच्चे सेंटर से सिखकर जाए और घर पर बच्चे अपने मन से कंप्यूटर चलाएं और सिखाएं गए टेक्निकल को दोबारा रिपीट करें सेंटर के द्वारा बताया गया कि हमारे सेंटर पर चाहे जो भी बच्चा हो कोई भी कोर्स का एडमिशन लेता लेता हो चाहे वो adca हो या o level,हार्डवेयर नेटवर्किंग सहित चाहे जो भी कोर्स हो कोई भी छात्र एडमिशन लेता है तो उसको फ्री में कंप्यूटर देने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर दिव्या वैश्य ज्योति राजपूत सचिन राजेंद्र प्रसाद अजय चौधरी रुचि यादव ,अब्दुल्ला ,अनमोल मिश्रा, महिमा पांडे, मनीष गोस्वामी, अक्षयकुमार, पिंकी (रुचि यादव)सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे