मुरादीपुर / फतेहपुर। जेडीएम मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव नन्हे – मुन्ने नौनिहालों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम।
जनपद फतेहपुर के मलवा विकासखंड अंतर्गत महरहा गांव स्थित जेडीएम मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव के अवसर पर अभिभावकों व संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में नन्हे – मुन्ने नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य रूप से स्टोरी ऑफ कोबरा, सोशल मीडिया के प्रति सतर्कता, शिव तांडव, झांसी की रानी, जैसे कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघुनाथ गुप्ता, चंद्रभान सिंह, सूर्यभान सिंह, रामकरन यादव, पूजा जायसवाल, सुशील कुमार यादव सहित विधालय स्टाफ के धर्मेन्द्र सिंह (प्रधानाध्यापक), अर्चना सोनकर (प्रधानाध्यापिका आरएमएस इंटर कॉलेज), अध्यापिका ज्योति सिंह, महिमा अंशिका, अंकिता सिंह, निधि श्रीवास्तव एवं अध्यापक अभिलाष सिंह, धनराज सोनी, शुभम गुप्ता एवं विद्यालय के बच्चे एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
प्रभात द्विवेदी