ब्रेकिंग न्यूज़
समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने की वजह बताई की – पार्टी अपनी नीतियों से भटक चुकी है – समाजवादी पार्टी का ना कोई लक्ष्य है ना ही कोई सोच , पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट होकर इस्तीफा दिया ,
पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी समाजवादी पार्टी से महोबा जनपद की चरखारी सीट से रही है विधायक,
दो बार हमीरपुर की राठ सीट से भी सपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ हुई थी पराजय,
समाजवादी पार्टी में तवज्जो न मिलने को लेकर पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी ने दिया इस्तीफा ,
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबंधित इस्तीफा का पत्र किया जारी,
पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी के बेटे मृत्युंजय उर्फ सनी जिला पंचायत सदस्य ने भी समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया,
सूत्रों के अनुसार जल्द है माँ-बेटे थामेगे भाजपा का दामन.