खागा – आज बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता बैठक धाता में आयोजित हुई जिसमें बसपा के जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा जी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस कार्यकर्ता बैठक में जिलाध्यक्ष ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशों को कार्यकर्ताओं को अवगत कराया, व स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि जिले के सभी चेयरमैन पद व सभासदों को जिताना है तो निश्चित रूप से सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक बसपा सदस्य बनाने होंगे जितने अधिक सदस्य होंगे उतनी अधिक कार्यकर्ता होंगे और अधिक से अधिक कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत बन करके उसे भारी विजय दिलाएंगे सभी कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं को संगठित रहने की आवश्यकता है बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए सूत्र वाक्य शिक्षित बनो, संगठित रहो ,संघर्ष करो को चरितार्थ करने की जरूरत है ,संगठन जितना मजबूत होगा उतनी ही मजबूत आप की पार्टी होगी , सच्चे व जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के बल पर ही कोई चुनाव जीता जाता है व सत्ता को प्राप्त किया जाता l कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी संविधान के अनुसार कार्य करने वाली पार्टी है जो भारत देश के सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लिए कार्य करती है उन्होंने कहा जिस समुदाय का राजनीतिक व्यवस्था में प्रतिनिधित्व नहीं होता है वह समुदाय कभी उन्नति नहीं कर सकता है l राजनैतिक सत्ता को मास्टर चाबी बताया और इसे प्राप्त करने के लिए आने वाले चेयरमैन व सभासद के चुनाव के लिए मजबूत संगठन बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया , छोटे चुनाव से लेकर बड़े चुनाव तक संगठित रहकर ही विजय प्राप्त की जा सकती है इस इस सभा में क्षेत्र के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व चेयरमैन पद के उम्मीदवारों ने शिरकत किया इस सभा में पूर्व विधायक श्री मुरलीधर गौतम जी, राजू गौतम, अवधेश पटेल ,रमेश पटेल, विनोद मोहनलाल ,आरपी सिंह ,सिपाही लाल यादव ,चंद्रभान यादव ,लाल सिंह बजाज आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here