धाता कस्बे के रहने वाले है होनहार छात्र विष्णु व कृष्णा

धाता/फतेहपुर:- कस्बे के रहने वाले विष्णु व कृष्णा गुप्ता ने इंडिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज करा जन्मभूमि धाता का ही नही बल्कि पूरे जनपद फतेहपुर को किया गौरवान्वित। गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चों के माता-पिता की खुशी का ठिकाना नही है। परिवार सहित कस्बे के लोगों का बधाई देने के लिए ताँता लगा हुआ है। गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले धाता के छात्र विष्णु व कृष्णा ने बताया कि वर्चुअल क्वान्टम स्पीड रीडिंग में प्रष्ठों को देखे बिना किताबें पढ़ने की एक नई तकनीक है। इसमें एकेडमी द्वारा 8 छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने का मौका दिया गया था। जिसमें हम दो भाइयों ने आँख पर पट्टी बांधकर बुक को अपने सामने रखा और अंगूठे का उपयोग कर कहानी के पन्ने पलटे व निर्धारित समय के पहले ही छ:कहानियों को समझाया और इण्डिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड में हमारा नाम दर्ज हो गया एवं हमें संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। साथ ही बताया कि हमारे क्वान्टम स्पीड के ट्रेनर अनुराग जायसवाल की छ:महीने की कड़ी मेहनत के बाद हमने निर्धारित समय के पहले ही वर्चुअल क्वान्टम स्पीड रीडिंग के प्रष्ठों को बिना देखे पढ़कर फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है। छात्रों ने कहा कि हमारा एक सपना है कि इण्डिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड के बाद गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकाॅर्ड बुक में नाम दर्ज कराकर अपने माता-पिता के साथ-2 अपने जनपद का भी नाम रोशन कर सकें। बच्चें अपने की आँख पर पट्टी बांधकर पढ़ना,लिखना,खाना बनाना,साइकिल चलाना,आर्ट बनाना,गन चलाना,खेलना,पौधों से बात करना,स्कैनिंग नोट,एवं अलग-2 चीजों को बताना छात्रों के पिता मनोज गुप्ता व्यवसायी व ग्रहिणी माँ ज्योती गुप्ता एवं शंकरलाल गुप्ता व्यवसायी व शिक्षिका माँ प्रीती गुप्ता,चाचा सोनू गुप्ता मण्डल कोषाध्यक्ष भाजयुमो इस कामयाबी पर दोनों बच्चों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की है और पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। उधर बच्चों की सफलता पर जिला कार्यसमिति सदस्य उत्कर्ष जायसवाल,मण्डल आईटी सेल संयोजक नितिन सिंह,सतेन्द्र सिंह,बीडीसी मो.कलीम,अवधेश पासवान,संतोष गोस्वामी,देवेश तिवारी,राहुल केश.,दिवाकर सोनी,पवन जायसवाल,अंकित आदि लोगों ने बधाई दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here