श्याम सुंदर तिवारी इंटर कॉलेज में आचार संहिता के आदेश की अवहेलना की गई

हथगांव फतेहपुर 30 मार्च

संविधान रक्षक समाचार सेवा

ब्लॉक क्षेत्र के संवत स्थित श्याम सुंदर तिवारी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को दिन में जहां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया वहीं बिना परमिशन के रात्रि में चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना करते हुए संगीत मय गीत हुआ मुशायरा की जमकर घूम रही। आगामी 2024 लोकसभा के चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू की गई है। इसके साथ ही पूरे जनपद में धारा 144 लागू है किंतु संवत गांव में चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां बाखूबी उड़ाई गई। समाजवादी के बैनर तारे मुशायरा का बहाना देकर संगीत के माध्यम से वोट की राजनीति गढ़ी गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनगंज विधायक श्रीमती उषा मौर्य सहित दर्जनों की संख्या में जनपदीय नेताओं ने सपा को जीतने के लिए जमकर भाषण किया। एवं भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की।
सबसे मजे वाली बात तो यह है कि चुनाव आयोग के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे आयोजन करता कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी के साथ कंधों से कंधा मिलाकर खागा व महिचा मंदिर का पुलिस प्रशासन भी खड़े तमाशा देखता रहा। भैंस के आगे बीन बजे भैंस खड़ी प्रगुराए की कहावत में पूरी रात प्रशासन की संरक्षण में संगीत मय कार्यक्रम की धूम रही।माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजा को पास करने के लिए फतेहपुर जनपद की पुलिस जीटी रोड पर शांति व्यवस्था को लेकर पसीना बहा रही थी। सवत में कार्यक्रम के लिए धारा 144 के बाद भी परमिशन किसने दिया यह सवालिया उंगली उठ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here