लखनऊ राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ (आर०एस०एस०) नेता एवं मुस्लिम राष्ट्रिय मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री इंद्रेश कुमार जी ने मुस्लिम समाज के भाइयों से 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी के मन्दिर निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष में आपसी भाई चारा का कायम करने के लिए सभी मदरसों,मस्जिदों एवं दरगाहों में जय श्री राम बोलने का आग्रह किया है,प्रसिद्ध भाजपा नेता, व प्रदेश महामंत्री/पूर्वांचल प्रभारी (अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ उत्तर प्रदेश) श्री समर अब्बास रिज़वी जी ने कहा की इससे समाज में एक नई मिसाल क़ायम होगी आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए यह एक मज़बूत कदम होगा,समर अब्बास रिज़वी जी ने कहा के राम, रहीम सब एक ही है सभी धर्मों का सम्मान करें और किसी भी दूसरे धर्म के देवी देवताओं का नाम लेने से किसी का धर्म खतरे में नही सकता।