फतेहपुर जिले में भाजपा नेता के वापस एक निजी कार्यक्रम में पहुचे उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति ने सदन की कार्यवाही को विपक्षी दलों के द्वारा बाधित करने पर कहा कि अखबार व चैनल की सुर्खियां बटोरने के यह काम किया जाता है जबकि जो विषय सदन में उठाते हैं वह खुद नही उठा पा रहे है।
जिले के बिंदकी तहसील के एक गांव के रहने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक की भाभी के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शाम को पहुचे यूपी विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जब सदन में कोई विषय पर सरकार के मंत्री बोलते हैं तो सदन में विपक्षी दल के लोग हंगामा कर सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करते हैं जब कि जो सवाल खुद विपक्षी दलों को उठाना चाहिए उस पर सदन की कार्यवाही बाधित करते हैं।
सभापति ने कहा कि विपक्षी दल के नेता यह सब चैनल व अखबार की सुर्खियां बटोरने के लिए करते है।उन्होंने कहा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और जितने भी विकास कार्य इस सरकार में हुआ है पिछले सरकार में नही है।केंद्र व प्रदेश लगातार गरीब जनता के लिए तमाम योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गुंडाराज कायम था सारे कानून व्यवस्था फेल रही जब से यूपी में भाजपा की सरकार बनी सारे गुंडे माफिया या तो जेल में या ऊपर भेजे जा रहे है।