फतेहपुर जिले के विकास खंड भिटौरा क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत द्वारा भृग धाम भिटौरा में 9 लाख 84 हजार रुपये की लागत से गेट का भव्य निर्माण किया गया था। बृहस्पतिवार 5 बजे जिलाधिकारी श्रूति शर्मा ने गेट पूजन करते हुए लोकार्पण किया गया। इसी तरह भिटौरा ब्लॉक प्रमुख कक्ष का भी लोकार्पण किया गया । भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने बताया कि भृग धाम भिटौरा गेट और भिटौरा ब्लॉक प्रमुख कक्ष दोनों कार्य क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया गया है। दोनों कार्य की लगभग बीस लाख रुपये से तैयार किया गया है। इस मौके पर बीडीओ प्रदीप यादव, अजय अवस्था, राजेश चौधरी, स्वामी शरन पाल, सुरेंद्र कुमार, भोलाशंकर दिवेदी, धर्मेन्द्र कुमार, भिटौरा ग्राम प्रधान, अकेश कुमार, उमाशंकर , अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।