आज दिनांक 30 मार्च को खागा नगर के बाला जी गेस्ट हाउस में कोटे दार संघ के कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली बाला जी गेस्ट हाऊस से शुकदेव इंटर कॉलेज बस स्टाप किशनपुर चौराहा कोतवाली कैनाल रोड नौबास्ता चौराहा दोबारा बाला जी गेस्ट हाउस मे पहुचकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार सशाकं कुमार राय खागा रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में खागा कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिहं जी रहे। होली मिलन समारोह में फाग गाने की व्यवस्था रही जिसमें मौजूद भाग गायकों ने अपने फाग गाकर समा को बांध दिया। फाग मे सम्मलित टीम मे ननका मौर्या प्रेमचन्द्र मौर्य दिवारी लाल कलेश्वर गौतम नरेन्द्र गौतम सुरेंद्र गौतम गोविंद पासवान मुकेश कुमार सुरेश गौतम चुल्ली यादव सूरज पाल मौर्य इसके साथ साथ राधा कृष्ण की सुंदर सी झांकी का प्रदर्शन किया गया। मौजूद कार्यकर्ता भावविभोर होकर फूलों व गुलाल से होली खेलते हुए राधा कृष्ण के साथ नाचते हुए नज़र आ रहे थे। इस मौके पर नायब तहसील दार, कोतवाली प्रभारी, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री भारत साहू,जिला मीडिया प्रभारी श्याम सिंह, तहसील अध्यक्ष सर्वेश सिंह, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष चंदन मौर्या, हथगाम ब्लॉक अध्यक्ष विकाश सिंह, दयाल पुर कोटे दार रामबाबू, प्रताप सिंह, राजू हरदो लवकुश, नकसारा सोनू मुकेश,मण्डवा अवधेश,मण्डवा जिबरील,चच्चा बहेरा रामप्रताप गौती प्रमोद धाता सुरेश लाडलेपुर फूल चंद्र बरगला रोशनी देवी,मझिलगाव धर्मराज, करहा कुवरसिंह हैदर अली, मेवालाल घोष अंजली सिहं भादर लवकुश, देवारा भोला सिहं
जिसमे कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह एवं तहसील अध्यक्ष सर्वेश सिंह के द्वारा सभी कोटेदारों से अपील किया कि आने वाले 2024के लोकसभा चुनाव मे निस्वार्थ निडर से घर से मतदाताओ को अपील करे पहले मतदान फिर जलपान करें जिसमें खागा तहसील के चारो ब्लाक के कोटेदार मौजूद रहे।

संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here