🖋️ पवन कुमार श्रीमाली🖋️
(स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश)
दिनदहाड़े प्रतिबंधित पेड़ों की कटान धड़ल्ले से है जारी जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र
दूरभाष के माध्यम से सूचना देने पर जिम्मेदार झाड़ लेते हैं अपना अपना पल्ला
लकड़ी माफियाओं का जब चल रहा है सीजन तो आम जनमानस को कैसे मिलेगा ऑक्सीजन
अपने कारनामों से हथगाम थाना जमकर बटोर रहा है सुर्खियां
लकड़ी माफियाओं का सृष्टि पर अत्याचार जारी फलदार व छयादार वृक्षों पर चल रही आरी
आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहे वायरस जिम्मेदार सो रहा है कुंभकर्णी नींद
हथगाम थाना क्षेत्र का पूरा मामला