फतेहपुर।कुत्तो के कहर लगातार बड़ता जा रहा है।आवार कुत्ते अब खूंखार होते जा रहे है।कुत्तो के झुंड सीधे पशुओ और बच्चो पर हमला बोल रहे है।क्षेत्र मे कुत्तो के हमले से जानवर और बच्चे घायल हो रहे है।सोमवार सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गाँव में स्नेहा(7वर्ष)पुत्री सुधीर को कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।स्नेहा घर के बाहर खेल रही थी उसी समय कुत्ते ने बच्ची पर हमला बोल दिया और चेहरे को नोच गाल को फाड़ दिया,औंग के एक निजी अस्पताल मे दिखाने के बाद कानपुर रिफर कर दिया गया।कानपुर के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है।