हरख,बाराबंकी। यूपी के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण का बाराबंकी के अस्पतालों पर बेअसर साबित होता दिख रहा है। जी हां! पूरा मामला बुधवार जनपद बाराबंकी के विकासखंड हरख के अजपुरा स्थित आयुष्मान अरोग्य मंदिर का है। जहां पर सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक कोई भी डॉक्टर या अन्य मेडिकल स्टाफ के न आने से ताला लटकता रहा। जिसका खामियाजा बेचारे ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है। इस तेज धूप में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, आए दिन खांसी – जुकाम,बुखार व पेट से संबंधित बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है लेकिन इस मंदिर का भगवान कही विलुप्त हो गया है, जिससे ग्रामीण अपने इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों की गणेश परिक्रमा लगाने पर मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों के अनुसार यहां पर तैनात स्टाफ हमेशा सुबह 11 बजे या 12 बजे के बीच ही आता है। अस्पताल परिसर के आस पास झाड़ियां उगी हुई है व अस्पताल तक जाने का रास्ता कच्चा है, जिससे लोगों को आने जाने में भी असुविधा होती है। फिलहाल इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक सतरिख से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां की डॉक्टर छुट्टी पर नहीं है,उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में सीएमओ बाराबंकी ने बताया कार्रवाई के लिए सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।