सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी हुई संपन्न .

फतेहपुर

 फतेहपुर,,,जिले में पुलिस अधीक्षक   राजेश कुमार सिंह के द्वारा आज रिज़र्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें थाने से आये आरक्षियों की समस्या को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।  सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
श्रावण माह में कावड़ियों सुरक्षा एवं रुट के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।महिला सम्बन्धित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सशक्त आदेश व निर्देश दिये गये।अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा , गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने आदि की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।थानावार टॉप-10 अपराधियों , जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारीगण , प्रतिसार निरीक्षक के अतिरिक्त समस्त शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here