खागा/फतेहपुर,26 मार्च
प्रार्थिनी रामसरिया पत्नी दिरगज पुत्री पित्तू निवासी ग्राम रेरुवा थाना हुसेनगंज जिला फतेहपुर की मूलनिवासिनी है।प्रार्थिनी की पैतृक भूमि ग्राम कस्बा हथगाम तहसील खागा में है जिसकी गाटा संख्या 368 मि.रकबा 0.283 हेक्टेयर स्थित है। प्रार्थिनी का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं।
थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि प्रार्थिनी का तहसीलदार न्यायालय खागा में अपने चचेरे भाईयों से उक्त जमीन को लेकर विवाद था जिसमें न्यायालय द्वारा उसके चाचा के लड़कों का नाम निरस्त करके प्रार्थिनी के पक्ष में आदेश बहाल कर दिया है जिसकी खतौनी प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है।गत 24 मार्च को को उसके द्वारा अपने खेत पर न्यायालय के आदेश के उपरान्त अपने हिस्से की भूमि पर कब्जा किया जा रहा था जिसे गांव के दबंग प्रधान हरिश्चन्द्र व उनके दबंग साथी सुनील, सागर,शुभम व प्रधान का पुत्र सूरज अपने गांव लाल का पुरवा की महिलाएं तथा लडकियों को लाठी डंडे लेकर उसके और उसके पक्षकारों के ऊपर जानलेवा हमला किया जिसमें उसके पक्षकार जावेद अहमद,पंकज सिंह गौतम एवं माबूद उर्फ जग्गा घायल हो गये।किसी तरह पुलिस प्रशासन के सहयोग से जान बच पाई और दबंग प्रधान व उनके गुर्गो को पुलिस प्रसाशान द्वरा भगा दिया गया।
मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्रधान व उनके गुर्गे उसकी भूमि धरी पर जबरन रात में भगवान की मूर्ति रखकर कब्जा कराना चाहते हैं जिसके विरोध में प्रार्थिनी शिकायती प्रार्थना पत्र दे रही है।प्रार्थिनी ने मांग की है कि उसकी भूमि पर किसी प्रकार कब्जा दखल न किया जा सके तथा रविवार को हुई घटित घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रधान हरिश्चन्द्र पुत्र राम गोपाल,सुनील पुत्र सुरेश,सागर पुत्र विजय बहादुर,शुभम पुत्र ज्ञान सिंह,बच्ची लाल पुत्र कंधई, फूल सिंह पुत्र बाबू सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।