कादीपुर के पास नशे की हालात में धुत्त होकर बाइक सवार दो युवक खम्भे से टकराएं वही दोनों कि मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

कौशाम्बी। मंझनपुर थाना छेत्र के अंतर्गत कादीपुर के पास होली के दिन हुआ बड़ा हादसा नशे की हालत में धुत्त होकर बाइक सवार दो युवक लाइट के खंभे से टकराएं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है,जिसकी खबर लोगो द्वारा स्थानी पुलिस को हुई पुलिस कि मदत से और राहगिरो कि मदत से जिला अस्पताल लाया गया और डॉक्टरो ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया तभी घर के परिजन मंझनपुर जिला अस्पताल पहुंचकर रोना पीटना सुरु कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विजय पुत्र अटरू निवासी सरसवाॅ थाना पश्चिम शरीरा उम्र 36 वर्ष वहीं दुसरा मृतक युवक दिपक कुमार पुत्र माता दिन उम्र 30 वर्ष निवासी चकिया थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी दोनों युवकों की सड़क हादसे में खम्भे से टकरा कर दर्दनाक मौत हो गई है, स्थानीय थाना पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों को सुचना देकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही कर पोस्मार्टम के लिए शव भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here