फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में मंगलवार की दोपहर नहर में नहाने गए लगभग बीएससी के छात्र का शव नहर के किनारे पुलिस ने बरामद कर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी घनश्याम का 22 वर्षीय पुत्र पवन प्रजापति मंगलवार की दोपहर घर में यह कहकर निकला कि वह नहर में नहाने जा रहा है। काफी देर बीत जाने पर जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। देर शाम नहर किनारे से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता घनश्याम ने बताया कि वह घर से कहकर निकला था कि नहाने जा रहा है। उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। हालांकि उन्होने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here