खखरेरू नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 चन्द्र शेखर आजाद नगर ग्राम चचीडा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक दिवसीय पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्धाटन खखरेरू नगर पंचायत के अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र केसरवानी और वार्ड संख्या-09 की सभासद अनामिका यादव के द्वारा पंडित दीन दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गाय को गुड़ खिलाकर किया गया , शिविर में कुल 1256 पशुओं का पंजीकरण किया गया। कुल पशुओं में 1197 को क्रमिनाशक दवापान ,17 पशुओं का बधियाकरण , 15 पशुओं का गर्भ परीक्षण , 07 पशुओं का बांझपन , 03 लघु शल्य चिकित्सा और 17 पशुओं का उपचार किया गया। शिविर में पशुपालकों को क्रमि नाशक औषधियों की जानकारी, पशुओं में जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु समय-समय टीकाकरण , हरे चारे जई की उपयोगिता का दुग्ध उत्पादन पर प्रभाव, नैसर्गिक अभिजनन के बजाय कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा नस्ल सुधार , वर्गीकृत वीर्य द्वारा अधिक दुग्ध उत्पादन वाली केवल मादा बछया का पैदा होना और oxytosin hormone के दुष्प्रभाव की बृहद जानकारी पशुपालकों को दी गयी।डॉ देवेंद्र सिंह के द्वारा पशु पालकों को पशु पोषण संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी । डॉ प्रदीप वर्मा के द्वारा पशु पालकों को पशु प्रजनन और नवजात बच्चों की देखभाल संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी विजयीपुर डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी किशनपुर डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी गढ़ाकोट अमित सिंह और विनोद पाल ,राजाराम पाल ,कृष्ण कुमार शुक्ला, पवन कुमार, सुनील कुमार, भोला प्रसाद, प्रमोद कुमार, विमल शुक्ला, राजेश पाल, सुरेंद्र कुमार, विजय भान सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here