फतेहपुर ,,जिले के असोथर
विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत सरकंडी गांव स्थिति तेलान बाबा मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ अक्टूबर को भव्य मेला के साथ ही राष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया गया। दर्जनों पहलवानों ने अपने अपने दांवपेंच दिखा कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
भाजपा नेता संतोष तिवारी भिटारी व अध्यक्षता संतोष द्विवेदी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान ने किया । वहीं गांव व क्षेत्र हजारों दर्शकों ने दंगल में पहुंचकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया।दंगल में पहली कुश्ती भगवान दास अयोध्या व पवन पांडेय के साथ हुई । दंगल में जीत हुए पहलवानों में भगवान दास जीते,मौसम अली पंजाब व टाइगर दिल्ली में मौसम अली पंजाब जीता, रेहान जिगनी व चन्द्रशेखर लमेहटा,गोलू यादव व सलमान, संदीप राजा दिल्ली व बालमुकुंद,रोशन लमेहटा व गौरव सहारनपुर इन चार जोड़ियों की कुश्ती बराबरी में छूटी। इसके बाद रामू रायबरेली पप्पू लमेहटा से जीते, अर्पित काशीपुर से रोशन लमेहटा जीते, गुल्ला चौधरी से भगवान दास अयोध्या जीता, मोहित हाथरस से शीलू मथुरा को हराया । वहीं अंतिम कुश्ती बहुत रोमांचक रही जिसमें मौसम अली पंजाब ने मंजूर हसन को पटक पटक कर कुश्ती जीत लिया वहीं दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती बराबरी में छूटने के बाद मुख्य अतिथि संतोष तिवारी ने अंतिम कुश्ती के बिजेता को ग्यारह हजार रुपये देने का ऐलान किया।आयोजन में प्रमुख रुप से अनिल शुक्ला, जनार्दन त्रिपाठी, राजेश मिश्रा,बबलू सिंह,शिवपूजन तिवारी मंडल अध्यक्ष हंसवा,शीमू दुबे,चेतन त्रिपाठी,लालबाबू द्विवेदी,बाबू लाल मुनीम,त्यागी बाबा व शिवकुमार सिंह चौकी इंचार्ज संरकंडी मय फोर्स के साथ तैनात रहे वहीं हजारों दर्शकों ने दंगल के साथ ही मेले का लोगों ने खुब आनन्द लिया।