एसपी सहित विभिन्न पुलिसकर्मियों ने शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि।
फतेहपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में स्मृती दिवस के अवसर पर शहीद हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को एसपी उदय शंकर सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों द्वारा नमन कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान एसपी उदय शंकर सिंह ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत को लेकर चर्चा की इस दौरान फतेहपुर जनपद में ड्यूटी दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की जहां उन्होंने शोक संवेदना प्रकट कर शांल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी,प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।