मनीष मेहता की रिपोर्ट जोधपुर राजस्थान से

होलिका दहन कार्यक्रम के पूर्व अभिलेश वडेरा के सहयोग द्वारा मस्ती भरा रंगारंग कार्यक्रम होली के अंदाज रंगों से सरोबार होकर 8:30 बजे से 11:00 तक प्रस्तुत किया जिसमें सिंग हम स्टार पार्टी के कलाकारों सर्व श्री महेंद्र जी मालपानी, अभिलेश वडेरा, अतुल व्यास,योगिता जी टlक, आर जे विजय, वीना जी हिरवानी,मनीष लाम्बा,शंकर लाल गोयल, दिलीप टॉक,वीरेंद्र कछवाहा, यामिनीजी लोढ़ा, अजय दवे ने अपनी अपनी हास्य परिहास संगीतमय प्रस्तुतियों के द्वारा होलिका दहन कार्यक्रम को हर्षोल्लाह हंसी उत्साह उमंग और मस्ती से परिपूर्ण कर दिया। श्रोताओं द्वारा सभी कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजी वह हंसी ठाहाके लगे इस अवसर पर “बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान” नामक एनजीओ की स्नेहा भंडारी ने भी होली पर्व पर शुभकामनाएं प्रेषित करते कार्यक्रम में सम्मिलित हुई ।
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति का संचालन एंकर श्री विपिन लोढा सुनिल पुरोहित द्वारा धमाकेदार अंदाज में किया गया।
कार्यक्रम के सभी कलाकारों व स्नेहा भंडारी का सम्मान मोहल्ला निवासियों व समिति के पदाधिकारी के द्वारा किया गया। होली की रंगारंग प्रस्तुति कार्यक्रम के पश्चात शुभ मुहूर्त में होलिका दहन व पूजन कार्यक्रम महासचिव सुबोध भंडारी एवं डॉ अरविंद जैन द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन श्री मोहनलाल चोपड़ा,श्री किशन लाल भट्टड,श्री शैलेश लोढ़ा, श्री जगदीश वडेरा ,प्रमोद चोपडा , हरीश सोनी , श्री सुरेश मुंदड़ा के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here