युवक पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के सातों गांव में भगवान हनुमान के सीना चीरते हुए फोटो के साथ छेड़छाड़ और अभद्र भाषा लिखकर इस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद धर्मिक भावनाओं से आहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
जानकारी अनुसार असोथर थाना एसएसआई देवी दयाल वर्मा ने थाना प्रभारी को तहरीर दिया कि वह 4 मई के दिन सातों जोगा व सातों धरमपुर में गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि सातोंपीत गांव के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र रईस अहमद ने अपने मोबाइल फोन के नम्बर इस्ट्राग्राम के आईडी से हिन्दू धर्म के भगवान हनुमान के फोटो में सीना चीरते हुए में उर्दू से अल्लाह व हनुमान के फ़ोटो के ऊपर अल्लाह हु अकबर का चित्र प्रदर्शित किया और पोस्ट कर दिया था। जिसको कई लोगों ने देखा और लाइक किया।
इस पोस्ट के कारण हिन्दू समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है और माहौल खराब करने की कोशिश भी किया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया ने कि सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर युवक मोहम्मद अब्दुल्ला पर धारा 153 क/295क व 66 आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here